IPL 2021: आईपीएल के 14वें सीजन का शेड्यूल हुआ फाइनल, 11 अप्रैल से शुरू हो सकता है टूर्नामेंट

By Tatkaal Khabar / 01-02-2021 04:09:03 am | 12212 Views | 0 Comments
#

आईपीएल 2021 को लेकर भारतीय क्रिकेट सर्कल में अब गहमागहमी तेज़ हो चुकी है. इस सिलसिले में आईपीएल गवर्निंग काउंसिल कुछ दिन पहले नीलामी की तारीख 18 फ़रवरी का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. उससे पहले सभी आईपीएल टीमें अपने-अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर चुकी हैं.

अब फ़ैंस के बीच जो सबसे बड़ी उत्सुकता का मसला बना हुआ है इस बहुप्रीक्षित टूर्नामेंट के शुरु होने की तारीख. अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2021 अप्रैल के पहले या दूसरे हफ़्ते में शुरु हो सकता है. हाल ही में ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक़ कहीं न कहीं ये कयास सही भी लगते हुए नज़र आ रहे हैं.

11 अप्रैल से आईपीएल के 14वें सीज़न की शुरु होने की संभावना

संभावनाएं जताई जा रही हैं कि विजय हजारे ट्रॉफ़ी और घरेलू महिला वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद 14 अप्रैल से आईपीएल का 14वाँ सीज़न शुरु हो सकता है. बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसल के करीबी सूत्रों ने इसे संभावित तारीख के आस-पास की ही तारीख माना है.REPORTS  11      2021      1

बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल से जुड़े सूत्रों ने लगभग पुष्टि करते  हुए कहा है कि भारत की सबसे बड़ी टी20 लीग का फ़ाइनल 5 या 6 जून को खेला जा सकता है. गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड को पिछला आईपीएल यूएई में कराना पड़ा था.