Ind vs Eng 1st Test LIVE / जो रूट का तीसरे टेस्ट मैच में शतक, 263 /3 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर

By Tatkaal Khabar / 05-02-2021 12:15:24 pm | 11985 Views | 0 Comments
#

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके दो शुरुआती मुकाबले चेन्नई में होंगे जबकि बाकी के 2 मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे। भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पराजित करने के पश्चात अपने घर में टेस्ट खेल रही है वहीं, इंग्लैंड टीम ने बीते महीने से श्रीलंका को उसके घर में शिकस्त दी थी।इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का दमदार प्रदर्शन जारी है। रूट ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर अपने टॉप फॉर्म में होने का सबूत दिया। टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलने उतरे रूट ने शानदार शतक जमाया है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिटम पर दो विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखते हुए रूट ने तेजी से रन बनाए और पहले ही दिन शतक ठोक डाला।रूट ने 110 गेंद पर 6 चौका लगाकर अर्धशतक पूरा करने वाले रूट ने 164 गेंद पर 12 चौके की मदद से शतक पूरा किया। रूट ने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 228 रन बनाए थे जबकि दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 186 रन बनाए थे। अब भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक जमाया।  
इस दौरान अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरे जो रूट ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। चेन्नई टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया और सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा।


100वें टेस्ट मैच में 67वां रन बनाते ही रूट ने एक खास उपलब्धि हासिल की। करियर के 100वें टेस्ट मैच खेलते हुए वह सबसे बड़ी पारी खेले वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सुनील गावस्कर के 66 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान लारा 65 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन और द्रविड़ ने 100वें टेस्ट में 64 रन की पारी खेली थी।  

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मेजबान भारत संग आज से प्रारंभ हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है। मैच के पहले दिन खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने 78 ओवर में 2 विकेट खोकर 227 रन बना लिए हैं। फिलहाल, क्रीज पर डॉम सिब्ले और कप्तान जो रूट हैं।
2010 के बाद लगातार तीन टेस्ट में शतक जमाने वाले रूट इंग्लैंड के दूसरे कप्तान हैं। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने दो बार ऐसा किया था। साल 2011 और फिर 2012 में कुक ने लगातार तीन टेस्ट मैच में शतक जमाया था। साल 2021 में रूट ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बने हैं। 


दिन के आखिरी ओवर में डोम सिब्ली आउट. जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर को नहीं समझ पाए और 87 रन पर पैवेलियन लौटे. इसी के साथ पहले दिन का खेल खत्म. इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट पर 263 रन. जो रूट ने नाबाद 128 रन बनाए.