UPSC:खुशखबरी; सरकार देगी एक और मौका,सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए
UPSC Exam extra attempt: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्र सरकार यूपीएससी सिविस सर्विसेस एग्जाम में उम्मीदवारों को एक और मौका देने के लिए राजी हो गई है। सरकार ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हलफनामा दाखिल किया है।
एक सिविल सेवा उम्मीदवार रचना सिंह द्वारा दायर की गई याचिक पर बीते कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट (SC) में इस मामले पर सुनवाई चल रही है। याचिका में कहा गया था कि कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2020 में हुई यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कई उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए। तो कई विपरीत परिस्थितियों के बीच हुई परीक्षा में अपना बेस्ट नहीं दे पाए।
याचिका में मांग की गई है कि इसलिए ऐसे उम्मीदवार, जिनके लिए 2020 में यूपीएससी परीक्षा देने का आखिरी मौका था, उन्हें एक और अवसर दिया जाए। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी।
गौरतलब है कि यूपीएससी की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन 04 अक्टूबर 2020 को किया गया था। इसके पहले सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा था कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2020 में जिन उम्मीदवारों के लिए आखिरी अटेंप्ट है, उन्हें उम्र सीमा बढ़ाकर एक और मौका दिया जाए। लेकिन सरकार का कहना था कि इससे कई तरह की दिक्कतें आएंगी।