महिंद्रा थार ने दर्ज़ किया रिकॉर्ड बिक्री का आंकड़ा
महिंद्रा थार लॉन्च के बाद से अब तक 39000 यूनिट के लिए बुकिंग हो चुकी है. यह जानकारी कंपनी की तरफ से दी गई है. महिंद्रा ने थार को भारतीय बाजार में 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया था. कंपनी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, केवल जनवरी महीने में उसे 6000 यूनिट की बुकिंग मिली है.
कंपनी ने पिछले दिनों AX STD और AX वेरिएंट को बंद कर दिया. उसकी जगह पर AX OPT और LX वेरिएंट को लॉन्च किया गया है. नए वेरिएंट के साथ ही कंपनी ने कीमत में भी बदलाव किया है. अब महिंद्रा थार की भारत में एक्स शोरूम कीमत 12.10 लाख रुपए है. टॉप वेरिएंट की कीमत 14.15 लाख रुपए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी महिंद्रा थार के लिए वेटिंग पीरियड 10 महीने का है. इसका मतलब आज गाड़ी की बुकिंग करने पर डिलिवरी 10 महीने बाद मिलेगी.
थार एसयूवी के ताजा वेरिएंट को 2 अक्टूबर 2020 को लॉन्च किया गया था. थार को दो वेरिएंट, एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध है. थार की कीमत 9.8 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये के बीच है. AX ट्रिम पूरी तरह से ऑफ रोड के शौकीनों के लिए है. वहीं LX ट्रिम में अधिक कंफर्ट फीचर्स हैं. वहीं LX ट्रिम वेरिएंट्स की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू है. LX ट्रिम में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प पाने के लिए 80 हजार से 1.06 लाख रुपये तक एक्सट्रा अमाउंट चुकानी होगी.
5 डोर वर्जन की भी तैयारी
पिछले दिनों कंपनी ने कहा था कि भविष्य में इस गाड़ी का 5 डोर वर्जन भी आ सकता है. कंपनी अगर 5 डोर ऑप्शन लॉन्च करती है तो जाहिर सी बात है गाड़ी थोड़ी लंबी होगी. लंबी गाड़ी के बाद इसके अंदर के सीट्स को भी ज्यादा आरामदायक बनाया जा सकता है. भविष्य में हम थार को स्कॉर्पियो के चैसी सेटअप, बॉडीवर्क और सस्पेंशन के साथ देख सकते हैं. गाड़ी में नया स्प्लिट टेलगेट डिजाइन, एक्सपोज्ड डोर हिंजेस, 18 इंच के एलॉय और ऑफ रोड गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है.
गाड़ी के फीचर्स हो सकते हैं दमदार
2022 महिंद्रा थार 5 डोर में स्टेप बोर्ड, ज्यादा लेगरूम, आरामदायक सीट्स दिए जा सकते हैं. गाड़ी का बूट स्पेस भी काफी लंबा हो जाएगा. कार में एसी वेंट्स, चार्जिंग सॉकेट्स और एक आर्मरेस्ट भी दिया जाएगा. ऐसे में अंत में यही उम्मीद है कि गाड़ी में रिवर्स पार्किंग कैमरा की भी सुविधा दी जाए.