जिन्ना को कहा था गेटआउट- असदुद्दीन ओवैसी

By Tatkaal Khabar / 05-05-2018 01:55:52 am | 12440 Views | 0 Comments
#


 पाकिस्तान के निर्माता मोहम्मद अली जिन्ना का जिन्न ने एक बार फिर भारत को परेशानी में डाल दिया है। इस बार बवाल की वजह बनी है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में लगी जिन्ना की तस्वीर। दूसरी ओर आईएमआई के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने जिन्ना की खुलकर आलोचना की है।


ओवैसी ने कहा कि हमें जिन्ना से क्या काम? हमने जिन्ना को गेटआउट कहा था। उन्होंने कहा कि हम बाइचांस नहीं बल्कि बाइच्वाइस हिन्दुस्तानी हैं। हमने खुद भारत को चुना है।

दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को बांटने वाली जिन्ना की सोच देश में नहीं चल सकती।