Noida Film City की तैयारी तेज, 10 फरवरी को फिल्म बंधु की टीम करेगी अहम मीटिंग
टीम फिल्म सिटी के स्थान सेक्टर-21, यमुना एक्सप्रेस वे का भी दौरा करेगी. यह जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण वीर सिंह के स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर ने दी.
यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित की जाने वाली फिल्म सिटी (Noida Film City) परियोजना के संबंध में 10 फरवरी को एक बजे बैठक होगी. फिल्म बंधु की एक टीम, राजू श्रीवास्तव (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश फ़िल्म विकास परिषद) के साथ प्राधिकरण के कार्यालय में मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर फ़िल्म सिटी परियोजना के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति पर विचार विमर्श करेगी.
टीम फिल्म सिटी के स्थान सेक्टर-21, यमुना एक्सप्रेस वे का भी दौरा करेगी. यह जानकारी यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरुण वीर सिंह के स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर ने दी.
हॉलीवुड की तर्ज पर बनेगी फिल्म सिटी
हॉलीवुड की तर्ज पर यूपी सरकार नोएडा में फिल्म सिटी बनाने जा रही है. इस फिल्म सिटी की लागत करीब 7 हज़ार करोड़ रुपये आएगी. खास बात यह है कि इस फिल्म सिटी की एक ही छत के नीचे 15 से ज़्यादा सुविधाएं होंगी. दुनिया की जानी-मानी सलाहकार कंपनी सीबीआरआई इसकी डीपीआर तैयार कर रही है. आप भी इस फिल्म सिटी में रेस्टोरेंट, होटल और दुकान आदि खोलकर बिजनेस करने के साथ ही फिल्मी दुनिया का हिस्सा बन सकते हैं.
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अफसरों की मानें तो इसी महीने की 10 तारीख तक डीपीआर तैयार हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद इसे सरकार के पास भेजा जाएगा. वहां से अनुमति मिलते ही एक बार फिर इसकी फाइनल डीपीआर बनवाई जाएगी. यह फिल्म सिटी यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में करीब 1000 एकड़ में बनाई जाएगी.
सीबीआरआई ने बताया यह होना चाहिए फिल्म सिटी में
जानकारों की मानें तो शुरुआती सलाह में सीबीआरआई ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को 15 खास प्रोजेक्ट सुझाए हैं. उसके मुताबिक हॉलीवुड की तर्ज पर बनने वाली फिल्म सिटी के लिए स्टेट ऑफ आर्ट स्टूडियो, आउटडोर सेट और शूटिंग विलेज बनाने होंगे. पोस्ट प्रोडक्शन के क्षेत्र में वीएफएक्स स्टूडियो बनाए जाएंगे.