Flipkart पर Apple की सेल: iPhone 12, 12 mini, 12 Pro Max पर डिस्काउंट

By Tatkaal Khabar / 12-02-2021 02:57:36 am | 17602 Views | 0 Comments
#

यदि आप एक नया iPhone लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Flipkart पर मौका मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर Apple Days Sale चल रही है, जिसमें ब्रांड के नए और पुराने स्मार्टफोन्स पर आकर्षक Discount के साथ-साथ EMI और Bank Offer मिल रहे हैं। इस Sale में iPhone 12 सीरीज के अतिरिक्त, iPhone 11 और iPhone XR के साथ iPad, Mac पर डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल 11 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलेगी।

IPhone 12 Offer
Apple iPhone 12 को इस सेल में 73,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की खरीद पर HDFC Bank Cards इस्तेमाल करने पर 6 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अतिरिक्त फोन को सस्ती EMI पर खरीदा जा सकता है।
IPhone 12 mini Offer
Apple के इस छोटे फ्लैगशिप डिवाइस को Flipkart की Apple Days Sale से 60,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर EMI के साथ-साथ 9000 रुपये का इंस्टैंट Discount HDFC Bank Card इस्तेमाल करने पर मिल रहा है।

IPhone 11 Offer
Apple iPhone 11 स्मार्टफोन को Flipkart Sale में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। जबकि iPhone 11 Pro 79,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है। इस सेल में आईफोन के अतिरिक्त, मैकबुक, आईपैड और एप्पल वॉच पर भी ऑफर मिल रहे हैं।

IPhone SE और iPhone XR Offer
Apple iPhone XR को एप्पल डेज सेल में 37,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 4000 रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है, जो HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है। वहीं iPhone SE को 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट HDFC Bank Card पर मिल रहा है।