संसद के बजट सत्र का पहला भाग शनिवार को खत्म,सदन की कार्यवाही 8 मार्च के लिए स्थगित

By Tatkaal Khabar / 13-02-2021 03:07:06 am | 15422 Views | 0 Comments
#

संसद के बजट सत्र का पहला चरण शनिवार को समाप्त हो गया और सदन की कार्यवाही को 8 मार्च दोपहर 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संसद के बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 15 फरवरी तक निर्धारित था. हाल ही में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करके यह तय किया था कि उच्च सदन की बैठक 15 फरवरी की बजाए 13 फरवरी तक चलेगी. संसद के बजट सत्र का दूसरा और अंतिम चरण आठ मार्च से आरंभ होकर 8 अप्रैल को संपन्न होगा.

सदन की बैठक समाप्त होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि शनिवार को पूरा हुआ बजट सत्र का पहला चरण काफी अच्छा रहा. इस केंद्रीय बजट पर हुई आम चर्चा में 117 सदस्यों ने हिस्सा लिया जो कि करीब 14 घंटे और 40 मिनट चली. लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र के पहले भाग में निर्धारित समय 50 घंटे में से लोकसभा की कार्यवाही 49 घंटे, 17 मिनट तक चली. इसमें कि 117 सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें से 49 महिला सदस्य रहीं. व्यवधानों के चलते सदन की कार्यवाही 43 मिनट तक बाधित रही.