IPL 2021 Auction: कोलकाता नाइड राइडर्स नीलामी में इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव
IPL के 13वें सीजन की निलामी आज पहली बार कोलकाता में होगी
कुल 338 खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां दांव खेलेंगी, जिसमें से 186 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 143 विदेशी
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बीता सीजन किसी बुरे सपने की तरह था. टीम का शुरूआत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. कप्तान दिनेश कार्तिक ने बीच सीजन में ही कप्तानी इयोन मोर्गन को देने का फैसला लिया. टीम कई बार ऐसे मुकाबले हारी जिसे वो आसानी से जीत सकती था. इतना ही नहीं टीम प्लेऑफ में पहुंचने से भी चूक गई. ऐसे में 18 फरवरी को जब चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी होगी, सभी फैंस की नजरें इस पर होंगी कि फ्रेंचाइजी की रणनीति क्या होती है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को बीते सीजन में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल की खराब फार्म का काफी नुकसान उठाना पड़ा था. ऐसे में इस बार फ्रेंचाइजी के अधिकारी इस सवाल का जवाब भी जरूर खोजेंगे.
कोलकाता की परेशानी उसके लिए गेंदबाजी रही है. टीम ने बीते सीजन में पैट कमिंस को भारी भरकम रकम देकर टीम में शामिल किया था. लेकिन कमिंस 14 में से 10 मुकाबलों में विकेट नहीं ले पाए थे और उन्होंने खूब रन भी लुटाए थे. दूसरी तरफ कोलकाता ने पावर प्ले में तेजी से रन भी नहीं बनाए थे. ऐसे में टीम को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश होगी को गिल के साथ मिलकर तेजी से रन बना सके. टीम दिनेश कार्तिक के बैकअप की भी तलाश करेगी, जो उनके ना खेलने के दौरान विकेटकीपिंग कर सके.
इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है दांव: जेसन बेहरेनडॉर्फ, मुस्तफिजुर रहमान, डेविड विली, जई रिचर्डसन, काइल जैमीसन, उमेश यादव, अंकित राजपूत, एम सिद्दार्थ, मोहम्मद अजहरदीन, अवी बरोट, शेल्डन जैक्सन, शाकिब अल हसन, क्रिस मॉरिस, रवि बोपारा, शिवम दुबे, शाहरूख खान