कभी डिप्रेशन में रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

By Tatkaal Khabar / 19-02-2021 11:18:10 am | 11827 Views | 0 Comments
#

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया है कि 2014 में इंग्लैंड (England) के खराब दौरे के दौरान वह डिप्रेशन से जूझ चुके हैं. कोहली ने कहा कि बैटिंग में लगातार फेल होने के कारण उन्हें लग रहा था कि वह इस दुनिया में अकेले इंसान हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी मार्क निकोल्स के साथ बात करते हुए खुलासा किया कि वह उस इंग्लैंड के दौरे के दौरान अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजरे थे.

डिप्रेशन में थे कोहली
कोहली से जब पूछा गया कि वह कभी डिप्रेशन में रहे तो उन्होंने इस पर कहा, ‘हां, मेरे साथ ऐसा हुआ था. यह सोचकर अच्छा नहीं लगता था कि आप रन नहीं बना पा रहे हो और मुझे लगता है कि सभी बल्लेबाजों को किसी दौर में ऐसा महसूस होता है कि आपका किसी चीज पर कंट्रोल नहीं कर सकते.’

10 पारियों में फ्लॉप रहे थे कोहली 
विराट कोहली के लिए साल 2014 का इंग्लैंड दौरा बहुत खराब रहा था. कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 13.50 की औसत से रन बनाए थे. कोहली के स्कोर 1, 8, 25, 0, 39, 28, 0,7, 6 और 20 रन थे. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे में उन्होंने 692 रन बनाकर शानदार वापसी की थी.

अकेला महसूस कर रहे थे कोहली 
विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे के बारे में कहा, ‘आपको पता नहीं होता है कि इससे कैसे पार पाना है. यह वह दौर था जबकि मैं चीजों को बदलने के लिए कुछ नहीं कर सकता था. मुझे ऐसा महसूस होता था कि जैसे कि मैं दुनिया में अकेला इंसान हूं.’

मेंटल हेल्थ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता
कोहली ने याद किया कि उनकी जिंदगी में उनका साथ देने वाले लोग थे, लेकिन वह तब भी अकेला महसूस कर रहे थे. विराट कोहली का मानना है कि मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे किसी खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो सकता है. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी अहमदाबाद में हैं. दोनों टीमों ने अभी तक एक-एक मैच जीता है. तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा.