श्रीनगर में AK47 लेकर खुलेआम आतंकियों ने किया पुलिस पार्टी पर हमला, 2 शहीद

By Tatkaal Khabar / 19-02-2021 11:52:10 am | 11660 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के एक बाजार में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं. बागत बारजुल्ला इलाके में खुलेआम हाथ में AK-47 लेकर घूम रहे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सनसनीखेज वारदात का एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आतंकी हाथ में AK-47 लिए हुए घूम रहा है.

इस हमले में जो पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं उनकी पहचान कॉन्स्टेबल सुहैल अहमद और मोहम्मद यूसुफ के रूप में हुई है. महज 5 सेकेंड के वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आतंकी बाजार में घुसा और दुकान के बाहर खड़े दो पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है. हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गया, हालांकि बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है.

पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबल जम्मू कश्मीर में अभियान चला रहे हैं. जिससे आतंकवादियों की बौखलाहट साफ नजर  रही है. इसी बौखलाहट का नतीजा है कि अब उन्होंने सरेआम पुलिस पार्टी पर हमला किया है. आज सुबह ही बडगाम में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक SPO भी शहीद हुआ है. वहीं शोपियां में एक एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. शोपियां में ये मुठभेड़ गुरवार रात से चल रही थी.