Gujarat Municipal Election Result 2021 : गुजरात निकाय चुनाव में बड़ी जीत की ओर BJP

By Tatkaal Khabar / 23-02-2021 10:22:27 am | 12270 Views | 0 Comments
#

बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में
  • Gujarat Nikay Chunav 2021 Results: गुजरात नगर निकाय चुनाव के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है। नतीजों में बीजेपी अब तक 40 सीटों पर कब्जा जमा चुकी है, जबकि कांग्रेस के खाते में सात सीटें गई हैं। काउंटिंग शुरू होते ही बीजेपी ने अहमदाबाद में भारी बढ़त बना ली थी। हाल ही में पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद आदि के आए स्थानीय चुनाव के नतीजों के बाद गुजरात पर सभी की नजर है। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी चुनावी मैदान में है। गुजरात के छह नगर निगमों के चुनाव में 46.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भावनगर और जामनगर नगर निगमों के कुल 144 वार्ड के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान हुआ था। आयोग की ओर से जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार अहमदाबाद में सबसे कम 42.5 प्रतिशत और जामनगर में सर्वाधिक 53.4 प्रतिशत मतदान हुआ।

  बीजेपी कांग्रेस AAP अन्य
अहमदाबाद 24 0 0 0
सूरत 12 0 4 -
वडोदरा 33 07 - -
राजकोट 16 0 0 -
जामनगर 16 05 - -
भावनगर 11 05 0 -



कांग्रेस के बड़े नेता चिराग जावेरी वडोदरा से हारे। 

-बीजेपी के 22 वर्षीय श्रीरांग आयरे ने चुना जीता।

-सूरत में पहले चरण की मतगणना के बाद बीजेपी ने 11 वॉर्डों की सभी 4 सीटों पर जीच दर्ज की। 

-गुजरात के नगर निगमों के लिए मतगणना जारी। अभी तक की मतगणना में बीजेपी अव्वल पार्टी। बीजेपी ने 576 में से 40 सीटों पर दर्ज की जीत।

-सूरत की आठ सीटों पर AAP आगे, जामनगर में 3 सीटों पर जीत दर्ज कर के बीएसपी ने भी खाता खोला

-अहमदाबाद की 192 सीटों में से 24 पर बीजेपी ने जीत दर्ज कर ली है। फिलहाल बीजेपी 82 सीट पर आगे चल रही है और कांग्रेस 16 सीटों पर आगे है। 

- नतीजों के अनुसार, अब तक 34 सीटों पर परिणाम घोषित हो चुके हैं। इसमें से बीजेपी ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को सात पर जीत मिली है।

-राज्य के चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस ने वडोदरा में चार सीटों पर कब्जा जमाया है।

- अहमदाबाद में बीजेपी 53 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस सात पर और एआईएमआई चार सीटों पर।

- जामनगर में बीजेपी को तीन सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस के खाते में एक सीट

- शुरुआती रुझानों के अनुसार, जाम जोधपुर, थलतेज, वस्त्रापुर, असरवा, सैजपुर, नवा वडाज और नवरंगपुरा वॉर्डों में बीजेपी आगे चल रही है। दरियापुर और चंदखेड़ा वॉर्ड में कांग्रेस को बढ़त हासिल है। बेहरामपुरा में एआईएमआईएम आगे चल रही है। कुल मिलाकर बीजेपी 58 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है।

- गुजरात के अहमदाबाद में वोटों की गिनती होती हुई।





गुजरात निकाय चुनाव में सभी 6 निगमों में BJP को बड़ी बढ़त, सड़कों पर मनने लगा जश्न