-कोरोना संकट अभी टला नहीं रोज करें समीक्षा:CM YOGI

By Tatkaal Khabar / 24-02-2021 01:46:10 am | 10918 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि कोरोना महामारी का संकट अभी टला नहीं है और इसकी रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और प्रबन्धन की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण केंद्रों में तथा कोविड अस्पतालों में पहले की ही तरह सुबह-शाम बैठक कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी कार्यालयों में स्थापित कोविड सहायता डेस्क के सुचारू संचालन के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण जारी है। इसके लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। टीकाकरण के कार्य में तेजी लायी जाए। 

सर्विलांस से संक्रमण पर नजर
इस बीच, प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने मंगलवार को कहा  कि प्रदेश में सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंचकर उनका हालचाल लेते हुए कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। सर्विलांस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या में से लगभग 18.30 करोड़ लोगों तक सरकारी मशीनरी ने पहुंचकर हालचाल जाना है।

प्रदेश में कोरोना के 108 नए मामले
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि  पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 108 नये मामले आये हैं। एक दिन पहले यह संख्या 85 थी। उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में कोविड के केस फिर से बढ़ रहे हैं। इसलिए अत्याधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क पहनने तथा हाथ धोने से कोविड संक्रमण के अलावा अन्य प्रकार के संक्रमण से भी बचा जा सकता है।