UN में भारत ने पाकिस्तान को घेरा, कहा- आतंकियों संग नेक्सस
संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations) में भारत ने आतंकवाद (Terrorist) के मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) को एक बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. पाकिस्तान के बयान का जवाब देते हुए बुधवार को भारत के स्थानीय मिशन की सेकंड सेक्रेटरी सीमा पुजानी (Seema Pujani) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) भारत का अभिन्न हिस्सा हैं और दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में गुड गवर्नेंस और विकास सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने जो कदम उठाएं हैं, वह हमारा आंतरिक मामला है.
पुजानी ने कहा कि पाकिस्तान में हिंदू, सिख, ईसाई सहित अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, संस्थागत भेदभाव और उत्पीड़न चल रहा है. अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनकी धर्म और आस्था की आजादी के अधिकार का लगातार उल्लंघन हो रहा है.
भारतीय प्रतिनिधि ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं की स्थिति, खासतौर पर हिंदू, सिख और ईसाइयों की बड़ी सोचनीय है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक इन समुदायों की 1000 महिलाओं के अपहरण, जबरदस्ती धर्म परिवर्तन और विवाह के मामले हर साल सामने आते हैं.