IND vs ENG: नरेंदर मोदी स्टेडियम में इशांत शर्मा ने खेला 100वां टेस्ट, राष्ट्रपति से हुए सम्मानित

By Tatkaal Khabar / 24-02-2021 03:49:22 am | 11949 Views | 0 Comments
#

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। मैच की शुरुआत से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस अहम मौके पर देश के गृहमंत्री अमित शाह और खेलमंत्री किरेन रीजिजू भी मौजूद रहे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए यह मैच काफी स्पेशल है। वह अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने मैदान पर उतरे हैं। ईशांत को मैच के आगाज से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री अमित शाह ने उनकी इस खास उपलब्धि के लिए सम्मानित किया। 

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पहले विराट कोहली देश के राष्ट्रपति से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और फिर गृहमंत्री अमित शाह ईशांत शर्मा को बधाई देते हुए उनको सम्मानित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ईशांत कपिल देव के बाद भारत के महज दूसरे ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जो अपने करियर में 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। ईशांत अबतक खेले 99 टेस्ट मैचों में कुल 302 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट में ईशांत ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में 6 विकेट चटकाए थे। 

भारत की टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है, जबकि ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने अपने बैटिंग ऑर्डर में कोई छेड़छाड़ नहीं किया है। इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। जेम्स एंडरसन, जैक क्रॉले, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है। जो रूट भारत के विपरीत तीन तेज गेंदबाजों के साथ इस डे-नाइट टेस्ट मैच में उतरे हैं।