Ind vs Eng: जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट मैच से बाहर, निजी कारणों के वजह से नहीं खेल पायेंगे

By Tatkaal Khabar / 27-02-2021 11:59:30 am | 11890 Views | 0 Comments
#

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. बुमराह को आखिरी टेस्ट से पहले ही भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार 27 फरवरी को इस बात की जानकारी दी. BCCI के मुताबिक, बुमराह ने निजी कारणों से भारतीय टीम से खुद को रिलीज करने का आग्रह किया था, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया. इसके साथ ही आखिरी टेस्ट के लिए बुमराह की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. बुमराह ने अहमदाबाद में हुए पिछले टेस्ट में सिर्फ 6 ओवर गेंदबाजी की थी.

बुमराह ने इस सीरीज में अभी तक सिर्फ 2 मैच खेले हैं. चेन्नई में हुए पहले टेस्ट में बुमराह ने कई ओवर तक गेंदबाजी की थी और उन्हें ज्यादा सफलता भी नहीं मिली थी. इसके बाद दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया गया था. बुमराह ने अहमदाबाद में हुए डे-नाइट टेस्ट में वापसी की थी.


बुमराह ने किया था आग्रह
BCCI ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि बुमराह ने बोर्ड से आग्रह किया था कि उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाए, जिसे स्वीकार कर लिया गया. अपने बयान में बोर्ड ने कहा,

“जसप्रीत बुमराह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए चौथे टेस्ट से पहले BCCI से आग्रह किया था कि उन्हें भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया जाए. इसके आधार पर, तेज गेंदबाज को रिलीज कर दिया गया है और वह चौथे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.”


टीम में कोई बदलाव नहीं, 4 मार्च से आखिरी टेस्ट
बोर्ड ने साफ किया कि आखिरी टेस्ट के लिए बुमराह के बदलाव के तौर पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा. भारतीय टीम में पहले से ही आखिरी टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज के तौर पर इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज हैं, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट में आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं.