ICC Test Team Rankings : इंग्लैंड को रौंदकर भारत ICC रैंकिंग में टॉप पर, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

By Tatkaal Khabar / 06-03-2021 03:23:07 am | 36055 Views | 0 Comments
#

 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से हराकर इतिहास रच डाला है. इसके साथ ही भारत ने आईसीसी की टीम रैंकिंग में टॉप पर जगह बना ली है. इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गयी है, जिसमें उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है.
आईसीसी टीम रैंकिंग में टीम इंडिया के 37 मैचों में 4505 अंक हो गये और रैंकिंग 122 है. जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंडटीम इंडिया ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी और 25 रन से हराया

इंग्लैंड को सीरीज में 3-1 से हराने के साथ टीम इंडिया आईसीसी टीम रैंकिंग में टॉप पर

इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में

की 27 मैचों में 3198 अंकों के साथ 118 रैंकिंग है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 31 मैचों में 3498 अंकों और 133 रैंकिंग के साथ तीसरे नंबर पर बनी हुई है. चौथे नंबर पर इंग्लैंड की टीम है, जबकि पांचवें नंबर पर पाकिस्तान की टीम के 2328 अंक हैं.

इधर आईसीसी ने ट्वीट किया , इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में लीग चरण में शीर्ष पर रही. भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके सात जीत, चार हार के बाद 420 अंक हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया 332 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा. जून में फाइनल में लॉडर्स पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा