CM योगी दो रिपोर्टिंग चौकियों का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन, भेलूपुर थाने में महिलाओं ने की सबसे ज्यादा शिकायत
महिला दिवस के उपलक्ष्य में CM योगी सोमवार को महिला थाने के अलावा दो महिला रिपोर्टिंग चौकी का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। शहरी इलाके में लंका थाना और ग्रामीण क्षेत्र में बड़ागांव में चौकी खुलेगी। महिला सुरक्षा समिति की सदस्य भी रहेंगी। सहूलियत के हिसाब से महिलाएं यहां शिकायत दर्ज करा सकेंगी। लखनऊ से वर्चुअली जुड़ कर CM योगी कुछ महिलाओं को सम्मानित भी करेंगे।
रिपोर्टिंग चौकियों पर की गयी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होगी
SSP अमित पाठक ने खुद दोनों थानों का निरीक्षण भी किया। मिशन शक्ति अभियान के तहत अक्टूबर 2020 से अब तक महिला हेल्प डेस्क, थानों में 2500 से ज्यादा शिकायतें आई। 2400 से अधिक का निस्तारण भी किया गया हैं। 200 से ज्यादा मामलों में केस दर्ज किया गया।
सबसे अधिक भेलूपुर थाने में 200 से ज्यादा और जंसा थाने में केवल 18 शिकायत आई। 100 से ज्यादा शिकायत वाले थानों में शिवपुर, मडुआडीह, कैंट, सारनाथ, रोहनिया, जैतपुरा हैं। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी काउंसिलिंग भी करती हैं। सुलझाने लायक विवाद को समझा कर खत्म करती हैं।