48 घंटों में सीमा पार से आ सकता है रेतीला तूफान राजस्थान में अलर्ट जारी…

By Tatkaal Khabar / 07-05-2018 04:00:11 am | 10245 Views | 0 Comments
#

राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर मौसम के अचानक बदलने के बाद अर्लट जारी कर दिया गया है. सोमवार को बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली जिसके बाद खाजूवाला कस्बे में रेत का गुब्बार उमड़ पड़ा रेत का यह गुब्बार पाकिस्तान की तरफ से आया. कई जगह तेज गर्जना से लोग सहम गए. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से अलर्ट रहने की अपील की. जैसलमेर, बिकानेर, हनुमानगढ़, चुरू समेत उत्तरी राजस्थान में आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया हैImage result for 48          -   मौसम विभाग ने राजस्थान में अगले 48 घंटे में तूफान की चेतावनी दी है इससे पहले आंधी-तूफान और तेज बारिश की आशंका के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने दो दिन के लिए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने मौसम विभाग से इस बारे में जानकारी मांगी. PMO ने पूछा कि आखिर किस तरह से हरियाणा सरकार को एडवाइजरी दी गई है कि स्कूल बंद करने पड़ रहे हैं.