पिछली सरकारो की लूट-खसोट अब सब खत्म: सीएम योगी
बुंदेलखंड दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) बुधवार को बांदा (Banda) पहुंचे. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का ये तीसरो बांदा दौरा रहा. जीआईसी ग्राउंड मे जनसभा को सीएम योगी उन्होंने संबोधित किया इस दौरान बुंदेलखंडवासियों के लिए कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण किया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड के चित्रकूट मंडल से जुड़ी करीब ₹1,000 करोड़ की योजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित आप सभी का मैं हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं. पिछली सरकारों में डकैतों को श्रेय दिया जाता था, लूट-खसोट होती थी, अब सब खत्म है. अब अपराधियों को उनकी जगह पहुंचाया ज रहा है.
उन्होंने कहा कि आज बुंदेलखंड में पर्यटन की सम्भावना बढ़ी है. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे से बांदा से 5-6 घण्टे के अन्दर दिल्ली पहुंच जाएंगे. बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर जो बन रहा है, यहां की तोप और फाइटर विमान दुश्मनों के दांत खट्टे करेंगे. मैं कल से बुंदेलखंड में हूं.