UP:कोरोना वैक्सीनेशन में यूपी नंबर वन, 1 दिन में लगे रेकॉर्ड 3.3 लाख टीके
देश में कोरोना वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड बना है। शुक्रवार को देशभर में 20 लाख 53 हजार कोरोना वैक्सीन लगाई गई। यह एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीनेशन का रेकॉर्ड है। अमेरिका के बाद भारत इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का रेकॉर्ड शुक्रवार को बना।
यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की 3 लाख 30 हजार डोज लोगों को दी गई। अब तक प्रदेश में 22 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। 26 मार्च तक पहले चरण का टीकाकरण अभियान पूरा होने की उम्मीद है।