मुख्यमंत्री योगी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा;बंगाल की धरती राम कृष्ण परमहंस ,स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस की धरती
पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी का धुआंधार प्रचार जारी है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में रैली को संबोधित किया. योगी ने इस दौरान ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 'दीदी' जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं.
आदित्यनाथ ने कहा कि ''मैं खुद भगवान राम और कृष्ण की पावन धरती से राम कृष्ण जी की पावन धरती पर आया हूं. बंगाल की धरती हमेशा भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है, भारत के राष्ट्रवाद की धरती रही है. राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस को भी इसी धरती ने दिया. जनसंघ के अध्यक्ष श्यामाप्रसाद मुखर्जी समेत दूसरे महान नेताओं को इसी धरती ने दिया. जनगण मन भी इसी धरती ने दिया. इस धरती को मेरा नमन है.'