जम्मू कश्मीर में CM मुफ़्ती ने पूरे देश से की सार्थक पहल की अपील

By Tatkaal Khabar / 08-05-2018 01:25:08 am | 8570 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर में नारबाल के पास भीड़ द्वारा किये गये बवाल में 22 साल के तमिलनाडु के पर्यटक की मौत हो गई। इसे लेकर पूरे देश में खलबली मची है। राज्य में पर्यटन उद्योग के प्रभावित होने की भी बात की जा रही है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पर्यटक के मारे जाने पर दुख जताया और कहा कि इस घटना से मेरा सिर शर्म से झुक गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चेन्नई निवासी आर थिरूमनी (22 साल ) को श्रीनगर के नारबाल इलाके में सिर में एक पत्थर लगा, जिससे वह घायल हो गया। थिरूमनी को सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी बाद में मौत हो गई।

पुलिस की जानकारी के मुताबिक थिरूमनी गुलमर्ग स्थित रिसोर्ट में जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। उनके साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। वे एक टवेरा गाड़ी में सवार थे। एसडीपीओ शौकत अहमद ने मीडिया को बताया कि एक पत्थर थिरुमनी के सिर पर जा लगा। 

इस घटना पर सीएम महबूबा ने जताया दुख
इस घटना पर सीएम ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के प्रति मेरी पूरी सहानुभूति है।
 महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि घटना में घायल बच्ची जल्द से जल्द ठीक हो जाए। आगे उन्होंने कहा कि राज्य में शांति लाने के लिए सार्थक पहल और बातचीत की जरूरत है।