ये प्लयेर बना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का नया कप्तान
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के टिम पेन को बने अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए नए कप्तान। गेंद से छेड़छाड़ के मामले के बाद इसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में नए युग की शुरुआत कहना गलत नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के नए कोच जस्टिन लैंगर पर इसे पुराने ढर्रे पर लाने की जिम्मेदारी है।
आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ पर गेंद से छेड़छाड़ के मामले में 12 महीने का प्रतिबंध लगने के बाद इस 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले ही ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया जा चुका है। दक्षिण अफ्रीका के बेहद खराब दौरे के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में पहली बार मैदान पर उतरेगी।
चयनसमिति के अध्यक्ष ट्रेवर हॉन्स ने कहा कि सीए को इंग्लैंड में 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करने के लिए पेन की क्षमता पर पूरा विश्वास है। एरन फिंच टीम के उप कप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को भले ही पिछले कुछ दिनों में बुरे दौर से गुजरना पड़ा लेकिन पेन तेजी से उभरे हैं। हॉन्स ने कहा, 'टिम दमदार कप्तान है और वो इस सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। उनके साथ एरन उप-कप्तान होंगे। एकदिवसीय टीम के स्थायी कप्तान का फैसला उचित समय पर किया जाएगा।'