IND vs Eng टी-20 Update : भारत को तीसरा झटका, कप्तान कोहली 1 रन पर आउट -IND 75/3 (10)
. भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टी20 मैच खेला जाएगा. कोहली सेना के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया इस समय 1-2 से पिछड़ रही है. पहले और तीसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8-8 विकेट से हराया. जबकि टीम इंडिया दूसरे मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराने में सफल रही. चौथे टी20 मैच से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ...
भारत को तीसरा झटका, कप्तान कोहली 1 रन पर आउट
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया इस समय काफी दबाव में है. 70 रन के स्कोर पर चोटी के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं. केएल राहुल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे कप्तान विराट कोहली भी केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये.
भारत को दूसरा झटका, राहुल का प्लॉप शो जारी, 14 रन बनाकर आउट
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का खराब प्रदर्शन जारी है. चौथे टी20 में भी रन बनाने में कामयाब नहीं रहे और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों में केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने स्टॉक्स की गेंद पर ऑर्चर को आसान कैच थमा दिया. भारत का स्कोर 8 ओवर में दो विकेअ पर 68 रन है. राहुल के आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे हैं.
सूर्यकुमार यादव इस समय आतिशी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने आदिश राशिद के दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जमाया. सूर्यकुमार इस समय 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 31 रन बना लिया है.
सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत छक्के से की
दूसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने छक्का जड़कर अपने सफर की शुरुआत की. रोहित के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे सूर्यकुमार ने जोफ्रा की गेंद पर छक्का जमाया. उसके बाद मार्क वुड के अगले ओवर में एक चौका भी लगाया.
भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 12 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया को चौथे ओवर में पहला झटका लगा है. सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा 1 छक्का और एक चौके की मदद से 12 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गये. रोहित को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
केएल राहुल के बल्ले से निकला टूर्नामेंट का पहला चौका
लगातार तीन मैचों से असफल हो रहे केएल राहुल पर कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर से भरोसा जताया और प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. कप्तान के विश्वास पर खरा उतरते हुए राहुल ने दूसरे ओवर में टूर्नामेंट में अपना पहला चौका लगाया. इस चौके से राहुल का आत्मविश्वास जरूर लौटा होगा.
रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर जमाया छक्का, भारत की शानदार शुरुआत
इंग्लैंड के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही. पहले ही ओवर में रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित ने आदिल राशिद की पहली ही गेंद पर छक्का जमा दिया. उसके बाद तीसरी गेंद पर चौका जमाया. पहले ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 12 रन.
ईशान किशन चोटिल
ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. ईशान किशन ग्रोइन की चोट है और इसी कारण से उन्हें बाहर होना पड़ा है.
टीम इंडिया में दो बड़ा बदलाव, चहल की जगह चाहर, ईशान की जगह सूर्यकुमार को मौका
टीम इंडिया में दो बदलाव किया गया है. युजवेंद्र चहल की जगह दीपक चाहर को और ईशान किशन की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और राहुल चाहर.
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टॉ, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रिस जोर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.
इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन
भारत के खिलाफ चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.