मुख्यमंत्री योगी ने 180 करोड़ की पर्यटन योजनाओं का गोरखपुर में किया वचुर्अल शिलान्यास

By Tatkaal Khabar / 21-03-2021 03:00:24 am | 12384 Views | 0 Comments
#

वर्तमान सरकार के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत 180 करोड़ की पर्यटन योजनाओं की मुख्यमंत्री ने बस्‍ती जिले को सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन शिलान्यास किया। कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों का पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा, जिससे निवेश व रोजगार के अवसर सृजित हो सकेंगे। पर्यटन स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं का उच्चीकरण किए जाने से स्थानीय व घरेलू पर्यटकों में वृद्धि होगी। प्रदेश में पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से एक साथ 373 विधानसभा क्षेत्रों में शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सदर विधायक ने सड़कों की मरम्मत कार्य का किया शिलान्यास
बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र में विधायक दयाराम चौधरी ने रघुनाथपुर से गौरा संपर्क मार्ग 0.400 किमी लागत 23.70 लाख, जेटुआ संपर्क मार्ग 0.900 किमी 53.25 लाख, जामडीह संपर्क मार्ग से लबनापार मार्ग एक किमी 39.62 लाख, गोडरा तेलियाडीह मार्ग से लोहरौली मार्ग के विशेष मरम्मत के कार्य 3.500 किमी लागत 37.08 लाख शिलान्यास किया।

हर्रैया विधायक ने कई कार्यों का किया शिलान्यास
विधानसभा हर्रैया में विधायक अजय सिंह ने श्रृंगीनारी मेढाएं रजवापुर विक्रमपुर (घुसैनिया बाबा) संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सृदृढ़ीकरण लंबाई 15.30 लागत 2199.91 लाख, विशेषरगंज बसंतपुर कसियापुर रेवरादास मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सृदृढ़ीकरण लंबाई 10.80 लागत 1616.75 लाख, कोहारपुरवा चौधरीपुरवा लेपित मार्ग से कसियापुर बसंतपुर मार्ग तक लिंक रोड लंबाई 0.900 किमी लागत  68.82 लाख, परसरामपुर किमी 11 से जगन्नाथपुर मार्ग किमी दो से चनगहवा मार्ग लंबाई 1.60 लागत 99.70 लाख का शिलान्यास किया।

कप्तानगंज विधायक ने किया सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास
विधानसभा कप्तानगंज में विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने टिनिच कप्तानगंज मार्ग किमी 9.00 से 15 किमी के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लंबाई 6.85 लागत 1462.60 लाख, दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग किमी 0.00 से 8.400 किमी का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण लंबाई 8.40 लागत  2293.81 लाख, आमभारी लेपित मार्ग से घोघरिया घाट लेपित मार्ग तक लिंक मार्ग लंबाई 1.00 किमी लागत  61.93 लाख, ककुआरावत से पुरवा ककरहवा मार्ग लंबाई 2.00 किमी लागत 119.88 लाख का शिलान्यास किया।

महादेवा विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में कई कार्यो का किया शिलान्यास
विधानसभा महादेवा में विधायक रवि सोनकर ने श्रीरामजानकी मार्ग दोफड़ा से कोरमा संपर्क मार्ग लंबाई 2.30 किमी लागत 138.11 लाख, कप्तानगंज पिपरागौतम अकारी मार्ग से दबिला घाट से कोहल संपर्क मार्ग लंबाई 2.60 किमी लागत 153.29 लाख, भटपुरवा से बिचऊपुर संपर्क मार्ग लंबाई 0.900 किमी लागत  59.75 लाख का शिलान्यास किया।

यहां भी हुआ शिलान्यास
विधानसभा रुधौली में मुख्य अतिथि जयेश प्रताप जायसवाल द्वारा नकथरी संपर्क मार्ग लागत 38.65 लाख, रमवापुर संपर्क मार्ग 46.79 लाख, पड़रियाचेत सिंह से हटवा मार्ग लागत 25.28 लाख से नवनिर्माण तथा पचपेड़वा से रुधौली अस्पुर मार्ग का 48.46 लाख से मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया।