रिवर फ्रंट पर 27 करोड़ रूपये खर्च करेगी योगी सरकार
योगी सरकार ने ही गोमती रिवर फ्रंट को सजाने का जिम्मा लखनऊ विकास प्राधिकरण को दे दिया है और इस पर लगभग 27 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे अखिलेश सरकार के दौरान गोमती रिवर फ्रंट के निर्माण की कवायद शुरू की गई थी। इस पर पूर्ववर्ती सरकार की ओर से काफी पैसा भी खर्च किया गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद रिवर फ्रंट जांच के घेरे में आ गया था।एक वर्ष बीत जाने के बाद अब फिर से इस पर काम शुरू हो रहा है विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, प्राधिकरण की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया। इसके लिए शासन की तरफ से 27 करोड़ रूपये जारी कर दिए गए हैं। रबर डैम से लेकर हनुमान सेतु तक विकसित लगभग 16 किलोमीटर लंबी रिवर फ्रंट की मरम्मत और इसके सौंदर्यीकरण के लिए विभाग की तरफ से प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका था।