जर्मनी में कोरोना के कहर से बेहाल लॉकडाउन को अप्रैल तक बढ़ाया

By Tatkaal Khabar / 23-03-2021 10:56:00 am | 18702 Views | 0 Comments
#

कोरोना संक्रमण की नई लहर को नियंत्रित करने और ईस्टर की छुट्टियों पर पांच दिन के लिए कोविड नियमों को सख्त करने के लिए जर्मन नेताओं ने मंगलवार को देश में लॉकडाउन 18 अप्रैल तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, चांसलर एंजेला मर्केल और देश के संघीय राज्यों के नेता 11 घंटे की बातचीत के बाद लॉकडाउन के सख्त उपायों पर सहमत हुए।

नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि सार्वजनिक और निजी जीवन 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक लंबे ईस्टर के अवकाश के दौरान प्रभावित हो सकता है।

किराने की दुकानें और सुपरमार्केट को 3 अप्रैल को खोलने की अनुमति होगी। इन्हें छोड़कर सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।

नेताओं ने एक बयान में कहा कि लोगों से आग्रह किया जाता है कि वे उन पांच दिनों में घर पर रहें। इस दौरान आम तौर पर सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध लगा रहेगा, लेकिन कोविड-19 परीक्षण और टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे।

ईस्टर सर्विसेज वर्चुअली ही आयोजित किए जाएंगे। निजी सभाएं दो घरों के पांच लोगों तक सीमित हैं।



यह भी सहमति व्यक्त की गई कि जिस सप्ताह प्रति 100,000 लोगों में से 100 से अधिक नए संक्रमण दर्ज किए जाते हैं तो स्थानीय जिला प्रशासन को लॉकडाउन के उपायों को और सख्त करना होगा।

जिन स्थानों पर लोग सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, अथवा मास्क का इस्ेतमाल नहीं कर रहे हैं, वहां कर्फ्यू, सख्त संपर्क प्रतिबंध या शीघ्र कोविड-19 परीक्षण कराने की अनिवार्यता पर बल दिया गया है।