होली पर 400 साल बाद दुर्लभ संयोग, जानें कौन राशि वाले होंगे लकी?
भारतीय पंचाग के अनुसार, होलिका दहन का पर्व इस साल 28 मार्च दिन रविवार को मनाया जाएगा. इस पर्व को होली, लक्ष्मी जयंती, फाल्गुन पूर्णिमा, फाल्गुनीउत्तरा पर्व भी कहा जाता है. ज्योतिष के अनुसार, होलिका दहन का शुभ मुहूर्त कई साल बाद भद्राकाल से मुक्त होगा. वर्ष 2021 में होलिका दहन पर तीन विशेष योग सर्वार्थ सिद्धि योग, अमरत्व सिद्धि योग, वृद्धि योग बनने जा रहे हैं.
वर्ष 2021 की होली मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होने जा रही हैं. आपके जीवन में तरक्की के नए योग बनेंगे, आय के नए रास्ते विकसित होंगे, , पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, छात्रों को सफलता प्राप्त होगी. गुस्से पर संयम रखने की जरूरत है. इस राशि के लोग होली के दिन नारंगी रंग का इस्तेमाल करें. नारंगी रंग के कपड़े पहन सकते हैं, नांरगी रंग के गुलाल का प्रयोग कर सकते हैं और नारंगी रंग की मिठाई अर्थात इमरती आदि खा सकते हैं ऐसा करने से प्रगति के नए मार्ग बनेंगे.
वृष राशि के लोगों के लिए साल 2021 की होली जीवन में आर्थिक उन्नति लेकर आ रही हैं. नौकरी-पेशा वाले लोगों की आय में वृद्धि हो सकती है. व्यापार संबंधी नएप्लान बनेंगे, सामाजिक क्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा, लेकिन सेहत का ध्यान की रखने की जरूरत है. होली के दिन गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें.
साल 2021 की होली मिथुन राशि वालों के लिए रोजगार में सफलता लेकर आई है, सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, दफ्तर में प्रमोशन के योग बनेंगे, बेरोजगारों को नौकरी मिलने के योग हैं, इंटरव्यू में सफलता मिलेगी और माता का पूरा सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी पर धन खर्च कर सकते हैं और सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है
साल 2021 की होली कर्क राशि के लोगों के लिए खुशहाली लेकर आई है. अचानक से धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप आर्थिक स्थिति को सुनियोजित तरीके से बढ़ाने में सफल होंगे, पारिवारिक माहौल अच्छा बना रहेगा. अनचाही यात्रा पर खर्च हो सकता है जिससे परेशानी होगी. ऑफिस में काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा.
सिंह राशि वालों के लिए इस साल की होली जीवन में सम्मान लेकर आई है. धन से जुड़े मामले में सफल रहेंगे, साझेदारी में नए काम की शुरुआत होगी, मित्रों का साथका साथ सालभर बना रहेगा, आत्मविश्वास बढ़ेगा और मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है, शुभ-समाचार मिलने के योग हैं. होली पर लाल रंग का प्रयोग करें. इससे मानसम्मान की प्राप्ति हो सकती है, शुभ-समाचार मिलने के योग हैं. होली पर लाल रंग का प्रयोग करें. इससे मान-सम्मान में वृद्धि होगी.
साल 2021 की होली आपके लिए शुभता लेकर आएगी. कार्यक्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है, नई नौकरी के ऑफर मिलेंगे, दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा, स्टॉक मार्केट से जुड़े कामों लाभ हो सकता है. होली के दिन फिरोजी रंग का किसी भी तरह इस्तेमाल करें. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे
साल 2021 की होली इस राशि वालों के लिए राहत लेकर आई है. व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद होगा, नौकरी में सफलता मिलेगी, धन लाभ के योग बनेंगे, वैवाहिक जीवन में समस्याएं बढ़ेंगी, स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है. होली पर क्रीम रंग का इस्तेमाल करें. इससे आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.
साल 2021 की होली वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उन्नति लेकर आई है. बेरोजगारों की नौकरी की तलाश समाप्त होगी, भाग्य का साथ मिलेगा, आय के नए रास्ते खुलेंगेहोली पर केसरी रंग का इस्तेमाल करें. इससे उन्नति के नए मार्ग बनेंगे.
साल 2021 की होली धनु राशि वालों के लिए सहजता लेकर आई है. सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, व्यापार में अच्छे लाभ मिलेंगे, शादीशुदा जीवन में मधुरता बनी रहेगी, सेहत को लेकर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, दैनिक खर्चे बढ़ेंगे, धर्म के कार्यों में आस्था भी बढ़ेगी. होली पर बादामी रंग का इस्तेमाल करें. इससे इससे मुश्किल कामों में आसानी आएगी.
साल 2021 की होली मकर राशि के लिए सामान्य रहने वाली है. आर्थिक उलझन के योग हैं, मन विचलित हो सकता है, जीवनसाथी से लाभ मिलेगा. हड्डियों और नसों से संबंधित रोग हो सकते हैं., आर्थिक प्रयासों में अवरोध आ सकता है. होली पर नीले रंग का इस्तेमाल करने से परेशानियां दूर हो सकती हैं.
साल 2021 की होली कुंभ राशि के लोगों के लिए कठिन रहने वाली है. अचानक से धन हानि के योग हैं, मानसिक तनाव रहेगा, संतान सुख मिलेगा, सिरदर्द की परेशानी हो सकती है कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से कटुता बढ़ेगी. होली पर बैंगनी रंग का इस्तेमाल करें. इससे जीवन से अशुभता दूर होगी.
साल 2021 की होली मीन राशि के लोगों के लिए जीवन में सुधार लेकर आई है. कार्य क्षमता बढ़ेगी, मानसिक उलझनें कम होंगी, बड़े धनलाभ के योग हैं. होली पर बंसतीरंग का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप भाग्य से बलवान बनेंगे. ज्योतिषाचार्य कहते हैं रंग खेलने वाली होली के दिन होली की भस्म को मस्तक पर जरूर लगाएं. करने से आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और खुशियां प्राप्त होंगी.