लखनऊ वाराणसी और कानपुर में जल्द लागू होगा पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम, कैबिनेट के जरिए आज प्रस्ताव होगा पास

By Tatkaal Khabar / 25-03-2021 04:40:51 am | 26322 Views | 0 Comments
#

लखनऊ। उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां वाराणसी और कानपुर में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होगा। कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस पर आज फैसला सुना सकती है। जिसके बाद वाराणसी और कानपुर जिले में भी एडीजी स्तर के अधिकारी बैठेंगे। इससे पहले नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हो चुका है। यानी अब उत्तर प्रदेश में चार पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम होंगे। इसके अलावा गृह, औद्योगिक विकास, आवास, नगर विकास, खाद रसद, उच्च शिक्षा, आबकारी व स्टांप रजिस्ट्रेशन विभाग से जुड़े करीब एक दर्जन प्रस्ताव पर कैबिनेट विचार करेगी। बता दें कि नोएडा और लखनऊ में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुए एक साल पूरे हो गए हैं। तो वहीं, सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद अब योगी सरकार पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कानपुर और वाराणसी में लागू करने जा रही है। कानपुर और वाराणसी में कमिश्नरेट लागू करने का खाका शासन ने तैयार कर लिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर आयोजित होने वाली बैठक में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू करते हुए पिछले साल कहा था कि प्रदेश में कमिश्नरी सिस्टम उन जिलों में लागू किया जाना चाहिए, जहां पर आबादी 10 लाख से ज्यादा हो। लखनऊ में 29 लाख तो नोएडा जिले की आबादी 25 लाख के करीब है। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद लखनऊ और नोएडा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बदल गई