यूपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, सभी को नई कमिश्नरी में मिली तैनाती
योगी सरकार ने पुलिस विभाग में किया फिर से बड़ा फेरबदल ,7 आईपीएस अफसरों को नई कमिश्नरी में मिली तैनाती
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादले का दौर लगातार जारी है. योगी सरकार ने पुलिस विभाग में फिर से बड़ा फेरबदल कर दिया है. शनिवार को प्रदेश के 7 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया. इसमें हाथरस कांड के समय चर्चा में रहे आईपीएस विक्रांत वीर को भी तैनाती दी गई है. इसके अलावा अनूप सिंह, बीबी मूर्थि, सलमान ताज पाटिल, रवीना त्यागी और संजीव त्यागी का भी तबादला हुआ है.
कानपुर और वाराणसी कमिश्नरी में मिली तैनाती
बता दें कि पांच महीने पहले हाथरस केस के दौरान एसपी विक्रांत वीर को सस्पेंड कर दिया गया था, तब से वह प्रतीक्षारत थे. हालांकि, उन्हें 18 फरवरी को बहाल कर दिया गया था. अब विक्रांत वीर को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती की गयी है. इन सभी आईपीएस अधिकारियों को हाल ही में बनी दो कमिश्नरी वाराणसी और कानपुर भेजा गया है. यूपी में फिर से हुई आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद से महकमें में हड़कंप मच गया है.