India vs England: भारत ने ODI सीरीज , विराट कोहली ने इन दो खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

By Tatkaal Khabar / 29-03-2021 03:52:54 am | 23847 Views | 0 Comments
#

पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम किया। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 95 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मिलकर सात विकेट चटकाए। कप्तान विराट कोहली ने भुवनेश्वर और शार्दुल को जीत का क्रेडिट दिया और दोनों तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की। 


मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, 'जब दो टॉप की टीमें आपस में भिड़ती हैं, तो हमको रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं। कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था और सैम करन ने अपनी शानदार पारी से उनको मैच में बनाए रखा। हालांकि, हमारे गेंदबाजों ने विकेट चटकाए, और एक समय मैच हमारे हाथ से निकल रहा था पर हार्दिक और नट्टू ( टी नटराजन) ने आखिर में शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई। उस खिलाड़ी के लिए यह बेहद दुखद होता है, जिससे कैच छूटता है, लेकिन उससे ज्यादा आप भी निराश हो जाते हैं। कैच को ना पकड़ पाना कभी-कभी काफी महगा भी साबित होता है। हमारे खिलाड़ियों की बॉडी लैंग्वेज काफी शानदार थी। अंत में हम जीत दर्ज करने में सफल रहे।'


विराट ने शार्दुल और भुवनेश्वर कुमार को जीत का क्रेडिट देते हुए कहा, 'मैं काफी सरप्राइज हूं कि शार्दुल को मैन ऑफ द मैच और भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज नहीं मिली। जिस तरह से उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी की उसका क्रेडिट उनको जाता है। प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल ने काफी प्रभावित किया, लेकिन शुरुआती विकेट गंवाने के बावजूद भी डेथ ओवरों में हमारी बैटिंग काफी शानदार रही