गोरखपुर में CM योगी ने फगुआ गीतों का जमकर आनंद उठाया

By Tatkaal Khabar / 30-03-2021 02:46:49 am | 12616 Views | 0 Comments
#

होली के अवसर पर जिले के गोरखनाथ मंदिर में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस अवसर पर गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. सीएम आदित्यनाथ इन दिनों जिले में तीन दिवसीय प्रवास पर हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रंगों के इस महापर्व के एक-एक पल को पूरी शिद्दत के साथ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मनाते हैं. सोमवार को उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर जनपदवासियों के साथ ही प्रदेशवासियों को भी होली की बधाई देते हुए फगुआ गीतों का जमकर आनंद उठाया.

नाथ संप्रदाय के प्रमुख
नाथ संप्रदाय के प्रमुख मठ महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित फगुआ कार्यक्रम में सैकड़ों के बीच उपस्थित होकर गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फगुआ गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. वहीं दूरदराज से आए नाथ संप्रदाय के अनुयाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिष्यों ने उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रंगों के इस महापर्व की बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही वैक्सीनेशन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील भी की.

सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं हुए शामिल
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत न कर आमजन को यह संदेश देने का भी कार्य किया है कि भीड़भाड़ वाली जगह से बचें और सुरक्षित रहते हुए त्योहारों को सकुशल संपन्न करें.