हुगली में बोले जेपी नड्डा ने ममता पर निशाना साधा, बोले ममता ने चुनौती स्वीकार नहीं की बल्कि शुभेंदु ने उन्हें चुनौती दी
पश्चिम बंगाल के हुगली के धनियाखाली में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बंगाल महिलाओं के अपहरण, उन पर एसिड अटैक, हत्या के प्रयास में पहले नंबर पर है। बंगाल में महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा 35% बढ़ी है। मां, माटी, मानुष कहने वाले लोगों ने बंगाल की बहनों की क्या चिंता की? जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल ने तय कर लिया है कमल खिलाना है और बीजेपी की सरकार बनानी है। ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए बीजेपी चीफ ने कहा कि नंदीग्राम में ममता बनर्जी हार रही हैं। ममता बनर्जी ने चुनौती स्वीकार नहीं की है, बल्कि शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें चुनौती दी है। पहले चरण में हुई वोटिंग के प्रतिशत ने साफ कर दिया है कि जनता ने ममता बनर्जी के खिलाफ मतदान किया है और नंदीग्राम में भी ममता का हारना तय है।