राष्ट्रपति कोविंद, साथ में जनरल रावत नज़र आये सियाचिन के बेस कैंप में

By Tatkaal Khabar / 10-05-2018 02:12:08 am | 8412 Views | 0 Comments
#

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज जम्मू कश्मीर के सियाचिन स्थित सेना के आधार शिविर का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ सेनाध्यक्ष बिपिन रावत भी मौजूद थे। राष्ट्रपति कोविंद ने आज सियाचिन बेस कैंप में यहां तैनात सैनिकों के साथ भी बातचीत की। बर्फ से घिरे इस कैंप में राष्ट्रपति का सेना ने राजकीय सम्मान किया।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया। वह देश के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्होने बेस कैंप का दौरा किया है। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कैंप का दौरा किया था। राष्ट्रपति कोविंद ने कैंप को संबोधित करते हुए कहा, आपसे मिलने के लिए मेरे उत्साह के पीछे एक विशेष कारण था। मैं व्यक्तिगत रूप से आपको यह संदेश व्यक्त करना चाहता था कि सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों और अधिकारियों के लिए सभी भारतीयों के दिल में विशेष सम्मान है।