योगी सरकार का कोरोना को लेकर बड़ा फैसला, निजी-सरकारी दफ्तरों में 50% कर्मचारी करेंगे काम
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 11 के साथ बैठक कर बड़ा कदम उठाया है। कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला सामने आया है। निजी और सरकारी दफ्तरों में पचास फीसदी कर्मचारी काम करेंगे। लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज में ये नियम लागू किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर नगर में सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में सुविधानुसार वर्क फ्रॉर्म होम की अनुमति भी देने की बात कही है। इससे संक्रमण के फैलने पर लगाम लगाई जा सके।
उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हुई है जबकि9,587 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति बनाने के निर्देश दिए और कहाकि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक राज्य में ‘टीका उत्सव’ आयोजित किया जाएगा।