ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे के लिए EC ने लगाई रोक

By Tatkaal Khabar / 12-04-2021 04:18:35 am | 12216 Views | 0 Comments
#

 भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) के प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है. आयोग के निर्देशानुसार ममता बनर्जी 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक किसी भी माध्यम से प्रचार नहीं कर सकेंगी. चुनाव आयोग के इस प्रतिबंध के विरोध में ममता बनर्जी मंगलवार सुबह 11 बजे गांधी मूर्ति कोलकाता पर विरोध प्रदर्शन करेंगी. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर ये रोक हिंदु मुस्लिम वोट को लेकर दिए गए उनके बयान को लेकर लगाई है. ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक लगने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने आज के दिन को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा जानती है कि हम चुनाव जीत रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के प्रचार में ममता बनर्जी ने मुस्लिम वोट को लेकर बयान दिया था. ममता के बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था. ममता बनर्जी ने आठ अप्रैल को हुगली जिले के बालागढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल ‘अमित शाह द्वारा संचालित केंद्रीय गृह मंत्रालय’ के निर्देशों पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने अपने बयान में मुस्लिम वोट न बंटने की बात भी कही थी. जिसे लेकर आयोग ने ये कार्रवाई की है.