उत्तर प्रदेश में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा मुफ्त

By Tatkaal Khabar / 20-04-2021 03:45:01 am | 21692 Views | 0 Comments
#

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को सरकार निशुल्क वैक्सीन लगाएगी. सभी मंत्रियों ने प्रधानमंत्री को 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कराने के लिए बधाई दी. 1 मई से यूपी में 18 साल से ऊपर के लोगों को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.केंद्र सरकार ने इससे पहले कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति दे थी. इसके अलावा केंद्र ने राज्य सरकारों को सीधे वैक्सीन आपूर्ति का 50 प्रतिशत जारी करने के फैसले लिया है. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत टीका निर्माता अपनी केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं से हर महीने जारी खुराकों की 50 प्रतिशत आपूर्ति केंद्र सरकार को देंगे और बाकी 50 प्रतिशत आपूर्ति को वे राज्य सरकारों को और खुले बाजार में बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे.साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में सप्‍ताह में दो दिन लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है. शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक यूपी में पूरी तरह से वीकेंड लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा पूरे राज्‍य में आज यानी मंगलवार से हर रोज नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को टीम इलेवन के साथ हुई बैठक में ये निर्देश दिए. अभी तक नाइट कर्फ्यू उन्हीं जिलों में लागू था जहां हालात ज्यादा खराब थे पर कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने दो दिन लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है.