बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा और साउथ सुपरस्‍टार विष्‍णु विशाल ने रचाई शादी

By Tatkaal Khabar / 22-04-2021 03:46:40 am | 11760 Views | 0 Comments
#

बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा और साउथ सुपरस्‍टार विष्‍णु विशाल ने आज (22 अप्रैल) को शादी रचाकर सदा के लिए एक दूजे को हो गए। अपनी लंबे समय से ज्वाला गुट्टा और विष्‍णु विशाल का लंबे समय से अफेयर था और आज ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी में परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल थे। ज्वाला गुट्टा हरे और लाल रंग की साड़ी में दुल्‍हन बनी बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं विष्णु विशाल सफेद शर्ट और धोती पहनी। सोशल मीडिया पर ज्‍वादा गुट्टा और तमिल एक्‍टर विष्‍णु की शादी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

ज्वाला गुट्टा ने पिछले साल सितंबर में अपने जन्मदिन के दिन साउथ के सुपरस्टार विष्णु विशाल के साथ सगाई की थी। शादी से पहले इन दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्मों की फोटोज भी वायरल हुईं। पहले ही दोनों ने बताया थी कि शादी में अधिक मेहमान नहीं होगे। बता दें एक्टर बनने से पहले विष्णु तमिलनाडु के लिए क्रिकेट भी खेल चुके हैं।