KKR के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित

By Tatkaal Khabar / 03-05-2021 12:48:34 pm | 12121 Views | 0 Comments
#

आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत कोरोना महामारी के बीच हुई थी। मैदान में दर्शकों के बगैर मैचों का आयोजन किया जा रहा था लेकिन आज पहले केकेआर के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए तो अब चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ईएसपीएन इंफो की खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स के चीफ एग्जेक्युटिव ऑफिसर काशी विश्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि टीम के बाकी सदस्यों की के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है लेकिन माना जा रहा है कि बाकीके सदस्यकोरोना निगेटिव हैं। बता दें कि रविवार को टीम के खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया था, जिसके बाद ये तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम फिलहाल दिल्ली में है।

विश्वनाथन, बालाजी और बस ड्राइवर का सोमवार की सुबह कोरोना टेस्ट कराया गया है, अगर ये रिपोर्ट निगेटिव आती है तो तीनों ही सदस्यों के लिए ज्यादा दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो तीनों को 10 दिन के लिए आइसोलेशन में रहना होगा। इसके बाद एक बार फिर से टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ये तीनों लोग टीम के साथ जुड़ सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसकी वजह से आज होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच को टाल दिया गया है। केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। हालांकि बाकी के खिलाड़ियों का टेस्ट निगेटिव आया है। लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर सुरक्षित बायो बबल में कोरोना संक्रमण की एंट्री कैसे हुई।