IPL 2021: बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका, कोरोना के कारण रद्द या स्थगित हो आईपीएल
IPL 2021: बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका, कोरोना के कारण रद्द या स्थगित हो आईपीए: भारत में कोरोनावायरस की स्थिति भयावह होती जा रही है, वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 का आयोजन इस संक्रमण के बीच आयोजित होने सवालों के घेरे में हैं. अब जब आईपीएल प्लेयर्स और इससे जुड़े लोग संक्रमित हुए हैं, तब बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों की चिंता बढ़ गई है. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में लीग को लेकर PIL दाखिल की गई है.
कोरोना के कारण रद्द या स्थगित हो IPL 2021
बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर PIL में मांग की गई है कि, कोरोना के कारण आईपीएल 2021 के आयोजन को स्थगित करना चाहिए या इसके आयोजन को रद्द कर देना चाहिए. इसके पीछे तर्क देते हुए मांग की गई है कि आईपीएल2021 पर खर्च किए जा रहे संसाधनों को कोरोना के विरुद्ध इस्तेमाल और खर्च किया जाए.
आपको बता दें कि बीते सोमवार को आईपीएल से जुड़े करीब 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया था. पॉजिटिव आने वाले लोगों में कोलकाता नाइट राइडर्स के 2 प्लेयर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी शामिल हैं.
अब इसको लेकर ट्विटर पर आईपीएल कैंसल ट्रेंड करने लगा है, पॉजिटिव केस आने के बाद से इसके आयोजन के स्थगित करने की मांग पहले की तुलना में अधिक तेज हो गई है.
कोरोना के विरुद्ध कई टीमों ने दी आर्थिक मदद
आईपीएल टीम और लीग से जुड़े कई प्लेयर्स अब तक आर्थिक मदद दे चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स टीम ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में साढ़े 7 लाख रुपये तो दिल्ली कैपिटल्स ने डेढ़ करोड़ देने का फैसला लिया था. वहीं पांड्या ब्रदर्स ने 200 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तो अजिंक्य रहाणे ने 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स देकर मदद दी है.
कोरोना स्थिति की बात करें तो भारत में पिछले कई दिनों से पॉजिटिव केस 3 लाख से ऊपर आ रहे हैं. भारत मे कोरोना के साथ ऑक्सीजन की कमी और बेड्स की कमी के कारण भी स्थिति भयावह बनी हुई है.
SRH vs MI मैच के बाद रोके जाएंगे मैच !
रिपोर्ट की माने तो मुम्बई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को होने वाले मैच के बाद कुछ दिन तक सभी मैच रोके जाएंगे, वहीं इनको आगे कभी कराया जाएगा. हालांकि कितने मैच और कब तक आईपीएल रुकेगा, इसकी जानकारी अभी मिलना बाकी है. वहीं खबर लिखे जाने तक मैचों के स्थगित होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है