West Bangal : ममता लगातार तीसरी बार लिया सीएम पद की शपथ, एक्शन में दीदी
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद के रूप में ममता बनर्जी ने आज बुधवार को लगातार तीसरी बार शपथ ली।शपथ लेने के बाद ममता बनर्जी ने आज पहली मीटिंग में ही कई बड़े फैसले लेते हुए कोरोना के खिलाफ जंग शुरू कर दी है। ममता बनर्जी ने आज घोषणा की है कि बंगाल में लोकल ट्रेन सेवा पूरी तरह गुरुवार से स्थगित रहेगी। वहीं उन्होंने हॉकर्स, ट्रांसपोर्टर्स और पत्रकारों को वैक्सीन की पहली खुराक में प्राथमिकता देने की बात कही है। वहीं दीदी ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ पहली ही मीटिंग में धावा भी बोल दिया है। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर बीजेपी जीती है वहीं दंगे फसाद हो रहे हैं। बाकी राज्य में हर जगह शांति है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कोविड पर आज एक मीटिंग की, जिसमें कई फैसले लिए हैं। वायरस से जान गंवाने वाले लोगों के शव को लेने के लिए परिजनों को अब घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हेल्प लाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं ताकि हम कोविड को कंट्रोल कर सकें।
ममता बनर्जी ने हिंसा की घटनाओं पर कहा कि ऐसी किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। जिन जगहों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहां गड़बड़ी ज्यादा हो रही है। बीजेपी पुराने वीडियो के माध्यम से फर्जी घटनाओं को प्रसारित कर रही है। सभी राजनीतिक दलों से मेरी अपील है कि इसे रोकें। आप सभी ने चुनाव के दौरान बहुत कुछ किया है।