कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया स्ट्रेन ताकतवर है इसके चलते CM योगी करेंगे अब पोस्ट कोविड हॉस्पिटल संचालन
कोरोना वायरस (Corona Virus) का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है. ये शरीर के कई अंगो को प्रभावित कर रहा है. कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों में मानसिक व शारीरिक समस्या होने के केस सामने आए हैं. इन पोस्ट कोविड समस्याओं के त्वरित निदान के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बड़ा कदम उठाया हैं. रविवार को सीएम योगी ने टीम-9 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी 75 जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड हॉस्पिटल का संचालन किया जाए. यहां मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट की तैनाती की जाए ताकि आवश्यकतानुसार लोग इनसे परामर्श प्राप्त कर सकें. स्वास्थ्य विभाग के स्तर से इसकी व्यवस्था अगले 02 दिवसों में कर ली जाए.
सीएम ने कहा,' बेड्स, चिकित्सा उपकरण मानव संसाधन को दोगुना किए जाने की दिशा में तेजी से कार्यवाही की जाए.' ऑक्सीजन की बेहतर होती आपूर्ति के दृष्टिगत एल-2 और एल-3 श्रेणी के अस्पतालों में एक लाख बेड की क्षमता करने की कार्यवाही तेज की जाए. अगले कुछ दिनों में चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा 15000 ऑक्सीजन बेड और बढ़ाये जाने की तैयारी है. स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में भी तेजी से कार्यवाही की जाए. निजी अस्पतालों का भी सहयोग लिया जाए.