भारत में COVID19 संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक:अमेरिका

By Tatkaal Khabar / 09-05-2021 01:19:23 am | 15043 Views | 0 Comments
#

Covid-19 Update : भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 4,01,078 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,18,92,676 हो गई है. 4,187 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,38,270 है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,23,446 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,79,30,960 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,97,257 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,73,46,544 हो गया. 

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,04,10,043 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,08,344 सैंपल कल टेस्ट किए गए. बढ़ते मामलों के बीच कई राज्य लॉकडाउन की घोषणा कर रहे हैं. तमिलनाडु सरकार ने 10 मई से दो हफ़्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है. कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुई स्थिति को देखते हुए अमेरिका ने भारत की मदद करने के लिए हाथ बढ़ाया है. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा ''भारत में COVID19 संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.''

उन्होंने कहा ''पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, N95 मास्क और COVID रोगियों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं. हम और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है. कमला हैरिस ने कहा ''भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने COVID19 वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है.