उत्तर प्रदेश में योगी सरकार जल्द करेंगी कैदियों को पैरोल पर रिहा, सूची तैयार

By Tatkaal Khabar / 11-05-2021 01:05:34 am | 11026 Views | 0 Comments
#

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) की दूसरी लहर से 'भयानक' स्थिति बनी हुई है. तमाम सख्तियों के बावजूद संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच जेल में कैदियों की स्थिति के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने जेलों से कैदियों की संख्या घटाने के लिए अहम आदेश दिया है. इस कड़ी में योगी सरकार (Yogi Government) जेलों में बंद 10 हजार कैदियों को जल्द रिहा कर सकती है. इन कैदियों को पैरोल पर रिहा किया जाएगा. जल्द ही चरणबद्ध तरीके से कैदियों को रिहा किया जाएगा. गौरतलब है कि, यूपी में कोरोना संक्रमण का मामला काफी बढ़ गया है. शहरों के साथ साथ गांवों में भी तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है.
Pharmacist suspend after wrong medication to 150 prisoners in Lucknow jail          150             Hindi News
यूपी के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि जेलों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पहले ही इसकी तैयारी की जा रही थी. अब सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है तो उसका पालन कराया जा रहा है. डीजी जेल के मुताबिक कैदियों की सूची तैयार की जा रही है. मंगलवार शाम कर इसकी औपचारिकताएं पूरी करके अंतिम फैसला लिया जाएगा.

गौरतलब है कि जेलों में कैदियों के संक्रमित होने और कुछ कैदियों के मरने की खबर के बाद इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था. जिसके बाद से जेलों में कोरोना के हमले के बाद सुप्रीम कोर्ट कैदियों को जमानत पर रिहा करने पर विचार कर रहा था.
UP में 24 घंटे में 21,331 नए मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण कुछ कम होता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटों पर नजर डाली जाए तो 21,331 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 278 लोगों ने इस महामारी के आगे दम तोड़ दिया है. अब सक्रिय मामलों की संख्या 2,25,271 हो गई है. एक दिन में करीब 29,709 कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं.