CM योगी ने कहा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा 48 घंटे में मांगी रिपोर्ट…

By Tatkaal Khabar / 16-05-2018 04:25:35 am | 9796 Views | 0 Comments
#

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को एक निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढह जाने से मलबे में दबकर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गयी. दोपहर में हुए इस हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात वाराणसी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायल लोगों से भी मुलाकात की और उनका हाल जाना. सीएम योगी ने वाराणसी की घटना पर दुख जताते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की पूरी जानकारी ली है.
Image result for         48
कहा कि हादसे की जानकारी प्राप्त होने के बाद मैंने डिप्टी सीएम को मौके पर भेजा. उन्होंने कहा, ‘हादसे की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की गई है. चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही जांच टीम से 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने मृतकों के परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घायलों का उपचार हो रहा है. प्रदेश सरकार मृतक के परिजन को 5 और घायल को 2 लाख की सहायता राशि प्रदान करेगी. उन्होंने कहा कि आखिर फरवरी में रखी गई बीमें कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, इसकी जांच की जाएगी.साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा सीएम योगी