पहली बार अपने पैरों से चले हार्दिक पंडिया के बेटे अगस्त्य

By Tatkaal Khabar / 17-05-2021 09:16:19 am | 18928 Views | 0 Comments
#

कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में दूसरी बार लगा लॉकडाउन काफी लोगों के लिए बोरिंग साबित हो रहा हो, लेकिन इससे उलट इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस टाइम पीरियड को अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं। हार्दिक आए दिन अपने बेटे अगस्त्य (Agastya) के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें व वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में, क्रिकेटर ने अपने लाडले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।Natasa Stankovic Share Photo

पहले आप ये जान लीजिए कि, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के साथ जनवरी 2020 में अचानक सगाई करके सभी को हैरान कर दिया था। सगाई के करीब 4 महीने बाद 31 मई 2020 को इस कपल ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि, दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी कर ली है और उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान भी आने वाला है। इसके बाद 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया।

दरअसल, 16 मई 2021 को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से बेटे अगस्त्य के साथ एक क्यूट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हार्दिक अपने बेटे के साथ उंगली पकड़कर चल रहे हैं। वहीं, उनके लिटिल मंचकिन भी अपने पिता के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हार्दिक ने ब्लैक टीशर्ट और बादामी कलर के शॉर्ट्स पहने हुए हैं। इसके साथ ही, अगस्त्य को भी नेवी ब्लू फुल टीशर्ट और ब्लैक प्रिंटेड शॉर्ट्स में देखा जा सकता है। इसके कैप्शन में हार्दिक ने हार्ट की इमोजी बनाई है।