योगी सरकार ने 2200 एंबुलेंस किया तैयार ,ये एंबुलेंस महिलाओं और बच्चों के लिए होंगी आरक्षित

By Tatkaal Khabar / 18-05-2021 12:47:40 pm | 30636 Views | 0 Comments
#

कोरोना महामारी की दूसरी लहर का असर कम होने के साथ ही यूपी की योगी सरकार ने तीसरी लहर से निपटने की तैयारियाँ तेज कर दी है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि तीसरी लहर में बच्चे और महिलाएँ अधिक संक्रमित हो सकते हैं। लिहाजा राज्य सरकार ने पहले ही प्रत्येक जिले में महिलाओं और बच्चों के लिए एंबुलेंस के पुख्ता प्रबंध कर दिए हैं।
 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगी सरकार ने ऐसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 2200 एंबुलेंस तैयार किए हैं। ये एंबुलेंस महिलाओं और बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र और सूबे में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाना है। इसके अलावा दूसरी लहर की रोकथाम के लिए योगी सरकार ने 24 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है। शुरुआत में कोरोना की दूसरी लहर के कहर से यूपी भी अछूता नहीं था। आए दिन 30 हजार के करीब मामले आ रहे थे। किन्तु योगी सरकार ने सूबे की स्थिति को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नतीजन 1 मई को संक्रमण दर 11 फीसद तक आ गई, जबकि 30 अप्रैल तक ये 25 फीसद के आसपास थी। इसी तारीख को राज्य में सबसे अधिक कोरोना केस (3,10,783) दर्ज किए गए थे।

राज्य में संक्रमितों को लेकर ऐसा प्रत्यक्ष परिवर्तन योगी सरकार की प्रतिबद्धता के चलते देखने को मिला। उन्होंने स्थिति सुधार के लिए Team-09 का गठन किया। इस टीम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर गाँव-गाँव जाकर संक्रमण को रोकने के लिए सक्रियता से कार्य किया।