पतली आइब्रोज़ को बनाना चाहती हैं सुन्दर और घनी? ये नेचुरल तरीके करेंगे मदद

By Tatkaal Khabar / 23-05-2021 01:33:18 am | 27376 Views | 0 Comments
#

चेहरे और आंखों की खूबसूरती निखारने के लिये लड़कियों की आइब्रोज काफी अहम रोल प्‍ले करती है। अगर आपकी आइब्रो का शेप खराब हो या फिर वह बहुत ज्‍यादा पतली हों तो चेहरे का पूरा लुक बिगड़ जाता है। कई लड़कियां तो इसलिये परेशान होती हैं क्‍योंकि उनकी आइब्रो के बाल काफी कम होते हैं या फिर वो नजर ही नहीं आते।

परफेक्ट आइब्रो पाने के लिये कई लोग सर्जरी का भी सहारा लेते हैं लेकिन इसकी बजाए आप घरेलू नुस्खों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। जी हां, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्‍खे बताएंगे जो आप कम खर्चे में आईब्रो के लिये आजमा सकती हैं। यहां जानें क्‍या है वो...

नुस्खा 
रात सोने से पहले विटामिन ई ऑयल को आईब्रो पर लगाकर हल्की मालिश करें। यह बड़े ही आराम से किसी भी दवाई की शॉप पर मिल जाएगी। इन्हें काटकर इसका तेल निकाल लें और इस्तेमाल करें।
आइब्रोज को घना बनाने के लिये प्‍याज का रस लगाएं। इसमें सल्फर होता है जो कि बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसका रस लगाने के लिये प्‍याज को काट लें और उसका रस निकाल लें। फिर इसे रूई की मदद से अपनी आईब्रो पर लगाएं। सुबह उठते ही इसे सादे पानी से धो लें। 
मेथी में निकोटिन एसिड पाया जाता है जो कि हेयर ग्रोथ में मदद करती है। इसे लगाने के लिये 1 चम्‍मच मेथी दाने को रातभर पानी में भिगो कर रख दें। सुबह इसका पेस्‍ट बनाएं और आईब्रो पर लगाएं। 
जैतून के तेल में विटामिन ए और ई होते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं। अपनी उंगलियों पर जैतून के तेल की एक बूंद डालें और इसे अपनी भौहों पर मालिश करें। इसे कुछ घंटों के लिए रखें और इसे फेस वॉश और पानी से धो लें
हमारी आइब्रोज के बाल केराटिन प्रोटीन से बने होते हैं और अंडा प्रोटीन का एक बड़ा स्रोत है। अंडे की जर्दी भी बायोटिन का एक समृद्ध स्रोत है, जो आपकी आइब्रोज को बढ़ाने में मदद करता है। यदि आप सप्ताह में दो बार इस उपचार का उपयोग करती हैं तो आपकी आइब्रोज तेजी से बढे़ंगी। 

वैसे तो यह घरेलू उचार काफी सेफ हैं, लेकिन अच्‍छा होगा कि इन्‍हें आजमाने से पहले इनका पैच टेस्‍ट कर लिया जाए।