बनारस पहुंचें मुख्यमंत्री योगी, कोविड थर्ड वेव से जंग की तैयारियां कोविड थर्ड वेव से जंग की तैयारियां की लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिन में दूसरी बार बनारस आ रहे हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र में कोविड थर्ड वेव से जंग की तैयारियां परखने के साथ ही सीएम मंडली समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें बनारस के अलावा अन्य जिले आनलाइन जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ से शाम पांच बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सीधे पं. राजन मिश्रा कोविड चिकित्सालय व सर सुंदर लाल अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण करेंगे। कार से सीधे शाम छह बजे इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर सिगरा जाएंगे। शाम साढ़े छह बजे मंडलायुक्त सभागार में कोविड समीक्षा व लोकल टीम-9 के साथ बैठक करेंगे। रात साढ़े आठ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने के साथ सर्किट हाउस लौट आएंगे। मंगलवार सुबह चिरईगांव, चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र तथा शहर के किसी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
पूर्वांचल दौरे पर निकले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शाम बनारस पहुंचेंगे। वे कोविड की स्थिति और वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लेंगे। उनके पहुंचने से पहले जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और लोक निर्माण ने तैयारियां तेज कर दी है। लोक निर्माण विभाग टूटे, खराब पड़े और गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है। वहीं संभावित स्थल पर दौरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने चोलापुर और चिरईगांव ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैयारियां तेज कर दी है। यहां परिसर और अंदर साफ-सफाई करने के साथ सामानों काे दुरुस्त कराने में जुटे हैं। शहर में भी एक-दो अस्पतालों का दौरा करेंगे।
लोक निर्माण विभाग पुलिस लाइन चौराहे, मकबूल आलम रोड, भोजूबीर से सिंधोरा मार्ग पर गड्ढाें को भरना शुरू कर दिया है। बीएचयू से कोविड कमांड सेंटर आैर सर्किट हाउस सड़क मार्ग से आना है। इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने सड़क मार्ग से जाएंगे, इसको देखते हुए इन मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ से शाम पांच बजे बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सीधे पंडित राजन मिश्रा कोविड चिकित्सालय, सर सुंदर लाल अस्पताल, ब्लक फंगस वार्ड का निरीक्षण करने के बाद कार से सीधे शाम छह बजे इंट्रीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर सिगरा जाएंगे। यहां आमजन की सुविधा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।
शाम साढ़े छह बजे मंडलायुक्त सभागार में कोविड की समीक्षा बैठक तथा मंडल के अन्य जिलाधिकारियों के साथ वीसी के जरिए समीक्षा करेंगे। शाम साढ़े सात बजे काेविड के संबंध में टीम-9 से वीसी के जरिए बैठक करेंगे। रात साढ़े आठ बजे श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने के साथ सर्किट हाउस लौट आएंगे। यहां रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे मंगलवार को सुबह वैक्सीनेशन को लेकर चिरईगांव, चोलापुर स्वास्थ्य केंद्र तथा शहर के किसी अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।